सिरमौर न्यूज़ / शिमला
हिमाचल प्रदेश में Weather एक बार फिर से करवट लेने वाला है। बुधवार को शिमला में धूप के बीच हल्के हल्के बादल आसमान में छाए है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने 31 मार्च को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
Weather: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में कल से मौसम करवट लेगा। दरअसल 30 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होगा जिसका असर आगामी 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं भी चल सकती है और ओलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह प्रदेश में लगभग मौसम खराब रहेगा। वहीं 31 मार्च को प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे
——> Navratro में धूमल और इंदु गोस्वामी ने की 108 कन्याओं की पूजा