सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल Paonta Sahib के रामपुर घाट में चोरी मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन पुलिस जवान घायल हुए है।
हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम एक चोरी के मामले में रामपुर घाट में बंगाला बस्ती में जांच करने गई थी।
जैसे ही पुलिस जवान जांच के लिए बस्ती में घरों में गये तो आधा दर्जन से अधिक पुरुष व महिलाओं ने तीन पुलिस जवानों पर लाठियों से हमला कर दिया।
यह भी पढ़े:- Paonta Sahib: महिला और पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम!
Paonta Sahib में आये दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है
पुलिस जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई तथा इस हमले में तीन पुलिस जवान घायल हुए है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। हमले की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंचे।
पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हमलावरों की तलाश कर रही है ।
उधर, एएसपी सिरमौर सोमदत्त ने बताया की चोरी के मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हमलावरों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions