Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द, Nurpur Congress कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Congress Himachal Pradesh Kangra (कांगड़ा) Latest News Politics

सिरमौर न्यूज़ / काँगड़ा

जिला कांगड़ा नूरपुर के कस्बा जसूर में Nurpur Congress ब्लाक अध्यक्ष सुशील शर्मा मिंटू की अध्यक्षता में कांग्रेस नूरपुर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूर्व में रहे कांग्रेस के अध्यक्ष Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में रोष रैली व धरना प्रदर्शन किया है उन्होंने प्रर्दशन के दौरान भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की

नूरपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू ने कहा पूर्व में रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किए जाने को लेकर हमने आज रोष रैली और प्रदर्शन किया है पहले सदस्यता जो रद्द हुई वह किसी ना किसी कारणों को लेकर होती रही है पर इस बार षड्यंत्र किया गया इसलिए हम उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे ।

यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions

Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में रोष रैली व धरना प्रदर्शन

ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश महाजन ने कहा कि मोदी सरकार की जो ग़लत नितियां है वह जो अपनी मनमर्जी से कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के पूर्व में रहे अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध नूरपुर ब्लाक कांग्रेस प्रदर्शन व रोष रैली कर रही हैं आज तो एक ट्रेलर है अगर इसको लेकर को सही निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इससे भी बड़ा आन्दोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी भाजपा की होगी ।

rahul gandhi

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि यह जो प्रजातंत्र की हत्या के लिए मोदी सरकार ने षड्यंत्र रचा है उसको लेकर देश के कौन-कौन में विरोध प्रदर्शन प्रकट किया जा रहा है क्योकि यह प्रजातंत्र की हत्या है यह इतिहास में पहली बार हुआ है कांग्रेस पार्टी की इसको लेकर यह नीति रहेगी कि कांग्रेस के रहे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह पता दिया है कि मैं पार्लियामेंट में चाहे अन्दर रहूं या बाहर रहूं जो मेरा इरादा है उसे कभी नहीं बदलूंगा और यह जो माफी के लिए जो मुझे मजबूर कर रहे हैं यह मैं कभी नहीं करूंगा यह जो किया गया यह बीस करोड़ रुपए की इंट्री आडनी को दी गई है उसे पूछे जाने पर की जा रही है क्या यह पूछना गुनाह है ।

यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे

——> Navratro में धूमल और इंदु गोस्वामी ने की 108 कन्याओं की पूजा

——> Paonta Sahib: पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल