सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब / नाहन
विकास खंड पांवटा साहिब में कुछ इलाकों में 23 जुलाई को विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान इलाके में आवश्यक मुरम्मत कार्य किया जाना है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एचपीएसईबीएल धौलाकुआं के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलाकुआं सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पलहोड़ी, हरिपुर खोल, धौला कुआं, कोलर, धारटी धार, गिरी नगर, पडदूनी, बेहड़े वाला, सैनवाला, माजरा, कोटडी ब्यास, फतेहपुर, मेलियो, किरतपुर, जगतपुर, मिश्रवाला क्यारदा, जोहड़ो, पिपलीवाला, पुरुवाला, भगवानपुर, अमरगढ़ संतोषगढ आदि क्षेत्रों में 23 जुलाई दिन शनिवार को विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक गिरी धौलाकुआं सब स्टेशन के मुरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।