पांवटा क्षेत्र में लगने वाला बिजली कट स्थगित
पांवटा साहिब में मंगलवार को 33 केवी मालवा फीडर पर बिजली कट की योजना थी, जो लोड पुनर्गठन और NH-707 चौड़ीकरण कार्य के कारण रखी गई थी। इसमें पांवटा साहिब, बद्रीपुर, जामनीवाला, तारुवाला, बहराल, बातामंडी आदि क्षेत्र प्रभावित होते। हालांकि, प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया और आगामी दिनों में पुनः निर्धारित किया जाएगा। चिलचिलाती गर्मी के बीच फिलहाल बिजली कट से बचने पर शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
Continue Reading