नालागढ़ हॉस्पिटल में बूस्टर डोज 18 वर्ष से अधिक उमर के लोगो को लगाई जा रही है

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज़ / नालागढ़

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए पूरे देश में 15 जुलाई से 18 वर्ष से अधिक उमर के लोगो के लिए निशुल्क बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया था इसी के तहत नालागढ़ हॉस्पिटल में भी 18 साल से अधिक उमर के लोगो को बूस्टर डोज लगाई जा रही है नालागढ़ हॉस्पिटल के डॉक्टर दीक्षित ने बताया की नालागढ़ व बद्दी में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो चुकी है और रोजाना काफी लोग बूस्टर डोज लगवाने आ रहे है उन्होंने बताया की तकरीबन चार हजार लोगो ने बूस्टर डोज लगवा ली है और रोजाना बूस्टर डोज लगवाई जा रही है उन्होंने कहा की बूस्टर डोज लगवाने के बाद कोई भी मामला ऐसा नही आया है जिसे डोज के बाद कोई साइड इफेक्ट हुआ हो हालांकि कुछ व्यक्तियों को हलका बुखार जरूर आया है जिसके लिए उन्हें सिंपल पैरासिटामोल की गोलियां दी जा रही है

हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते हुए नजर आ रहे है और सोलन जिला की बात करे तो तकरीबन 150 एक्टिव केसेस कोरोना के हो चुके है और इनकी तादाद रोजाना बढ़ रही है परंतु बूस्टर डोज के बाद लोगो को कोरोना महामारी से काफी राहत मिल सकेगी