पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन को बजट से है ये उम्मीद

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

इस बार के प्रदेश सरकार के बजट से पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन कई उम्मीदें लगाए बैठा है। एसोसिएशन के सदस्यों व् पदाधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा जो मांगे वर्षो से लंबित है।
पांवटा साहिब में पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक में प्रदेश सरकार के आम बजट को लेकर विशेष चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपन कालिया की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन हुई जिसमे लंबित पड़ी माँगो 65, 70 और 75 वर्ष पर 5, 10 और 15 प्रतिशत बढौतरी मूल पैंशन में जोड़ने सहित 2006 से पहले सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को पैंशन बढौतरी का लाभ जनवरी 2006 से दिया जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई है ।
अध्यक्ष विपन कालिया ने बताया की अभी यह लाभ 2013 से दिया जा रहा है। इसके अलावा फिक्सड मेडिकल भत्ते को बढाकर एक हजार रूपये करने की इस बजट मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की गई है। बैठक में चर्चा हुई कि बस के स्मार्ट कार्ड की सुविधा आधार कार्ड के आधार पर होनी चाहिए ताकि दूसरे राज्यो की बसों में भी कोई दिक्कत न हो। इस दौरान एसोसिएशन के दर्जनो सदस्य मौजूद रहे।