सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ में मनाया गया विश्व केंसर दिवस

Health Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

विश्व केंसर दिवस के मोके पर सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के बी.स.सी.नर्सिंग चोथे वर्ष के विद्यार्थीओं ने अपने शिक्षकों कुमारी सिमरजोत कोर व कुमारी जसनीत कोर मार्गदर्शन में इस जागरूकता शिवर का आयोजन किया। सिविल अस्पताल के सभागार मे आयोजित इस शिविर में कैंसर सम्बन्धी जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम मे सिविल अस्पताल राजगढ़ के स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर स्वास्थ शिक्षिका इंदिरा पुंडीर, व रविदत्त भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर स्वास्थ पर्यवेक्षक सीमा ठाकुर,उर्मिल धवन,तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मल शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत मे इंदिरा पुंडीर ने स्वाइन फ्लू के बारे मे भी चर्चा की ओर इस गम्भीर विषय पर जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया व इस आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया।

rajgarh civil hospital