राजपुर में ग्रामीणों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन , 15 फरवरी को होगा चक्का जाम

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के लिए आखिकार लोगो के सब्र का बांध टूट चुका है । वर्षो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में स्टाफ की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर गए है । ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आगामी 15 फरवरी को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है ।

बताते चलें कि गिरिपार क्षेत्र के राजपुर में कई वर्षों से चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के पद खाली पड़े है । चिकित्सकों व अन्य सुविधाओं की कमी के कारण इलाके की करीब 13 पंचायतों के हजारों लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है । इलाज के लिए मरीजों को लम्बा सफर तय करके पांवटा साहिब पहुंचना पड़ता है । शिकायत करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार ने इस बारे ध्यान नही दिया , जिसके चलते लोगो को मजबूरन सोमवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन करना पड़ा । स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी यदि समय रहते उनकी मांग को नही माना गया तो वे आगामी 15 फरवरी को चक्का जाम करेंगे आवश्यकता पड़ी तो उग्र आंदोलन भी कर सकते है ।