सिरमौर न्यूज़ / शिमला
Truck Union नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और नालागढ़ के विधायक के.एल. ठाकुर के नेतृत्व में गुड्स टैक्स की पैनल्टी माफ करने और बद्दी में ट्रक यूनियन की जमीन को यूनियन के नाम कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिले। यूनियन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
Truck Union की मांगे लेकर मुख्यमंत्री से मिले
Truck Union के प्रधान हरभजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुड्स टैक्स के पैनल्टी टैक्स से भी कई गुणा अधिक है। ट्रक संचालक पहले ही मंदी की मार झेल रहे है। लोगों ने अपनी जमीन उद्योगों के नाम करने के बाद ट्रक डाले है और अब टैक्स और पैनल्टी के चलते ट्रक चालकों को काम करने में परेशानी हो रही है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ने जमीन को ट्रक यूनियन के नाम करवाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में उचित फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे
——> Navratro में धूमल और इंदु गोस्वामी ने की 108 कन्याओं की पूजा