सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल Paonta Sahib में 5 अप्रैल यानि बुधवार को Power Supply बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने दी।
यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा Power Cut, लोगों से सहयोग की अपील..
उन्होंने बताया कि बोर्ड प्रबंधन द्वारा दिनांक 5 अप्रैल दिन बुधवार को 132 KV उपकेन्द्र गोंदपुर में सामान्य मरम्मत हेतु शट डाउन प्रस्तावित किया गया है।
जिसके कारण 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) 33 kv बद्रीपुर (पांवटा के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र), 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन, 33 kv शिलाई, एवं 33 kv रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। ShutDown मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़े:- पेंटिंग से Assistant Professor तक का सफर