सिरमौर न्यूज़ – पांवटा
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए 31 मार्च तक पांवटा साहिब के सभी धार्मिक संस्थानों में लोगो की कम से कम भीड़ एकत्र होने के निर्देश दिए है । यहाँ पर मंदिरों सहित गुरुद्वारा पांवटा साहिब व् सभी मस्जिदों में एहतियात बरतने के आदेश दिए गए। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने सभी धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमे प्रदेश व् जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए आदेशो व् एडवायजरी को साँझा किया। इस दौरान हेल्थ सुपरवाईजर बैसाखी राम ने कोरोना वायरस और इसकी रोकथाम के बारे मे जानकारी दी। बैठक मे नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। आदेशो के अनुसार धार्मिक संस्थानों में कम से कम भीड़ एकत्र होने दी जाये ताकि संक्रमण ज्यादा लोगो को प्रभावित न कर सकें। गुरुद्वारों में लंगर व् अन्य धार्मिक संस्थानों में भंडारे आदि पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। शिक्षण संस्थानों को पहले ही बंद किया जा चुका है। संक्रमण से बचने के लिए जो भी उपाय किये जाने चाहिए उन्हें जरूर किया जाना चाहिए। जो संस्थान आदेशो की अवहेलना करते पाए जायेंगे उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई भी करेगा। एसडीएम् पांवटा एलआर वर्मा ने बताया की सेलून आदि में भी प्रॉपर सेनाटाईजेशन के दिशा निर्देश दिए गए है।