sirmour news

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ग्यारह मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दिवस

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – श्री रेणुका जी

श्री रेणुकाजी क्षेत्र के ददाहू खदाल मे ग्यारह मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दिवस 21 फरवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।ग्यारह मुखी हनुमानजी की मूर्ति आस्था का केंद्र बन चुकी है ,दूर-दूर तक ग्यारह मुखी हनुमान जी की मूर्ति कहीं भी स्थापित नहीं है। आयोजको ने बताया कि ग्यारह मुखी हनूमान जी की मूर्ति कल्याण ओर सुख शाॅन्ति हेतू की गई है। खदाल मे गोसदन का भी पूर्व मे निर्माण हो चुका है। इस दोरान यहाॅ अखंड रामायण पाठ,रात्री जागरण का आयोजन बुधवार 20 फरवरी को होगा। जबकि 21 फरवरी को मूर्ति स्थापना दिवस मनाने के बाद हवन यज्ञ तथा पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का अयोजन किया गया है। भंडारा 12:30 बजे शुरू कर दिया जाएगा।आयोजको ने बताया कि इस दोरान रामदरबार, शिव परिवार, भगवान परशुराम, की भी मूर्ति स्थापित दिवस मनाया जाएगा।
गोर हो कि यह घार्मिक कार्यक्रम सभी नगरवासियो के सहयोग से किया जा रहा है। वहीं ग्यारह मुखी हनूमान जी की मंदिर तथा मूर्ति की स्थापना क्षेत्र मे पहली मर्तबा हुई है। बताते है कि ग्यारह मुखी हनुमान जी का मंदिर दूर दूर तक क्षेत्र मे नही है। यह ददाहू के खदाल मे भक्तो के लिए अब दर्शनीय बन गया है। सभी नगर वासियों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।