करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आगामी 20 दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण, बरतें सावधानी- नरेश वर्मा

Health Himachal Pradesh Local News राजगढ़ स्वछता

सिरमौर न्यूज़- राजगढ़

करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आगामी 20 दिन काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए लोगों को बहुत ही सर्तकता एवं एहतियात बरतनें की आवश्यकता है ताकि कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाएं उत्पन्न न हो । एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने वीरवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन संवेदनशील दिनों के दौरानद भीड-भाड वाले स्थानों पर न जाएं तथा सफाई का विशेष ध्यान रखने के अतिरिक्त कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। उन्होंने ढाबा व रेस्तरां मालिकों से डोना-पत्तल का इस्तेमाल करने व हेयर सैलून मालिकों से समय-समय पर सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि कोविड-19 वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है तथा यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है व इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह है। कोविड-19 के लक्षणों में सिर दर्द, सांस लेने मे तकलीफ, छींक, खांसी, बुखार आदि प्रमुख है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ सावधानिया बरतने की निंतात आवश्यकता है क्योकि कोई संक्रमित व्यक्ति यदि किसी प्लास्टिक की वस्तु को छूता है तो उसमें संक्रमण 5 दिनों तक रहता है और एलुमीनियम की वस्तुओं को छूने पर 2 से 8 घण्टे तक, कागज की वस्तुओं को छुने पर 4 से 5 दिन तक, शीशे की वस्तुओं को छूने पर 4 दिन तक, सर्किजकल दस्तानों में 8 घण्टे और लकडी की बनी वस्तुओं को छुने पर लगभग 4 दिनों तक सक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव बारे अपील करते हुए कहा कि हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से अच्छी तरह से धोंएं तथा खांसते और छींकते समय अपने नाक और मुंह को टिशू या रूमाल से ढके और इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंके। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हों या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र जाएं। एसडीएम ने जानकारी दी कि इस वायरस के बारे में अधिक जानकारी के लिए नेशनल कॉल सेंटर नम्बर 91-11-23978046 व विभाग के निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 104 पर भी सम्पर्क कर सकते है ।