14 से 16 अप्रैल तक मनाया जाएगा राजगढ़ का बैसाखी मेला, निविदाये आमंत्रित

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज – राजगढ़

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध जिलास्तरीय बैसाखी मेला आगामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2019 तक राजगढ के नेहरू ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।यह जानकारी वीरवार को उपमंडल कार्यालय में एसडीएम राजगढ एवं अध्यक्ष मेला कमेटी नरेश वर्मा ने दी उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया की मेले में लगाये जाने वाले झूले ,पंडाल ,टेंट ,ओर्केस्ट्रा व् साउंड सिस्टम तथा बिजली की सुविधा हेतु निविदाये आमंत्रित की जाती है जोकि किसी भी कार्य दिवस में इस कार्यलय में जमा करवाई जा सकती है। उपरोक्त निवेदाए इस कार्यलय में आगामी 20 मार्च को खोली जायगी ।नरेश वर्मा ने बताया की झूले के बोली दाताओ को झूले का बीमा करवाना जरुरी होगा तथा निविदा खुलने पर पचास हजार की राशी उसी दिन अग्रिम राशी के तोर पर जमा करवानी पड़ेगी । गौरतलब रहे की आमतोर पर संक्रांती के दिन शुरू होने वाले इस मेले का शुभारंभ शिरगुल मंदिर राजगढ़ में 14 अप्रैल को पीठासीन शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा से होगा। इसके उपरान्त शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा राजगढ शहर में पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ लोगो के दर्शनार्थ हेतू निकाली जाएगी जिसमें सैकडों की तादाद में स्थानीय लोगो के साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भाग लेगें। मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगे तथा 16 अप्रैल को विशाल दंगल का आयोजन भी किया जाएगा।