sirmour news

पांवटा के पुरूवाला-अमरगढ और गोरखुवाला को मिली पीएचसी

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी ने दो पीएचसी जनता को समर्पित की है। पुरूवाला-अमरगढ और गोरखुवाला में दोनो पीएचसी का विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम चौधरी ने किया।
बीते गुरूवार को पहले विधायक सुखराम चौधरी ने ग्राम पंचायत पुरूवाला में अमरगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया। उसके बाद देर शाम को गोरखुवाला मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। यहां पर पीएचसी खुलने से आसपास के एक दर्जन गांव के हजारों परिवारों को घर-द्वार स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि जल्द ही दोनो पीएचसी के भवन भी बनवाये जायेंगे। ताकि स्टाफ को भी कोई दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार स्वास्थय के प्रति संजीदा है इसलिए सुविधाओं को बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। गोरखुवाला मे पूर्व प्रधान सुरेखा चौधरी, फूलपूर पंचायत प्रधान तारो देवी, विनय कुमार वर्तमान उप प्रधान, सालवाला उप प्रधान नैन सिंह, डाॅ अभय राणा, डाॅ अनिरुद्ध, आशीष बंसल, विशाल गौड आदि मौजूद रहे।

मातृत्व शिशु कैम्प का भी किया गया आयोजन

इससे पहले गोरखुवाला में मातृत्व शिशु कैम्प का भी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजन किया जिसमें मुफ़्त जांच व दवाइयाँ वितरित की गई। इस केम्प में एक दर्जन चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया। दिनभर चले इस केम्प में भारी संख्या में जांच करवाने ग्रामीण महिलाएं अपने बच्चो के साथ पहुंचे और स्वास्थय सुविधाओं का लाभ लिया। इस दौरान पुरूवाला मे सीएमओ सिरमौर डाॅ के के पराशर, बीएमओ डाॅ अजय देओल, डा० मीनाक्षी, डाॅ दलजीत कौर, डाॅ रूचि वर्मा डेंटल, पंचायत प्रधान क़लम सिंह, ओमप्रकाश, ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत नागरा, पवन चौधरी, सज्जन सिंह, हितेन्द्र कुमार, नसीम नाज, शगीर अहमद, चरणजीत चौधरी, नरेश कुमार, बैसाखी राम सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।