हिमाचल में 12 रूटों पर शुरू होगी रात्रि बस सेवा

Himachal Pradesh Latest News

सिरमौर न्यूज़ ब्यूरो

हिमाचल के 12 रात्रि रूटों पर रात्रि बस सेवा शुरू होगी। यह सर्विस 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
कोरोना संक्रमण संकट के चलते यह रूट बंद पड़े थे। इससे पहले परिवहन निगम पहले से शिमला-मनाली, शिमला-चंबा और शिमला-धर्मशाला के लिए नाइट बसें चला रहा है। अब अन्य बंद पड़े रूटों पर सेवाएं शुरू का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रात्रि बस सेवा शुरू करना जरूरी हो गया है।

पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6: 45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3: 40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4: 45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-पठाड़ वाया जोत-चुवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3: 15 बजे चलेगी और पठाड़ से सायं 4 बजे चलेगी।

बद्दी-जोगिंद्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9:30 बजे चलेगी और जोगिंद्रनगर से सायं 6: 30 बजे चलेगी। बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-भरवाईं-चिंतपूर्णी-टैरेस-जसूर-बनिखेत रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रात: 7: 15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी।

जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा प्रात: 4: 30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी। रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं 4: 30 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद 12: 30 बजे चलेगी। झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से प्रात: 5:25 बजे चलेगी और हमीरपुर से सायं 5:10 बजे चलेगी।

रामपुर-चिंतपूर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3:45 बजे चलेगी और चिंतपूर्णी से भी 3:45 बजे चलेगी। शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7:20 बजे शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5:40 बजे, केलांग-शिमला रूट पर रात्रि बसें चलेंगी।