पावंटा नप के कई वार्ड सहित कई पंचायतों के क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर किया सील

COVID-19 Health Himachal Pradesh Local News Nahan पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 4,5,7,9,12 व 13 में कोरोना पॉजीटीव के केस पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए वार्ड नम्बर 4 पण्डित गोपाल कॉलोनी बद्रीपुर में राजेन्द्र शर्मा का घर, वार्ड नम्बर 5 अनाज मण्डी रोड शमशेरपुर में सुरेन्द्र अग्रवाल का घर व वार्ड नम्बर 5 में ही शमशेरपुर अश्वनी कौशिक का घर, वार्ड नम्बर 7 पुलिस स्टेशन के समीप कांस्टेबल राजकुमार का सरकारी आवास, वार्ड नम्बर 9 देवी नगर में नायाब हुसैन का घर तथा वार्ड नम्बर 12 में एकता कॉलोनी बागरण सड़क पर नरेन्द्र शर्मा का घर व फैटंªस कॉलोनी में ब्रीज मोहन शर्मा का घर, वार्ड नम्बर 13 बद्रीपुर मंे विनय तिवारी के घर को कन्टेंमंेट जोन घोषित सील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 4,5,7,9,12 व 13 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
आदेशानुसार ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड नम्बर 6 हिममुडा कॉलोनी में विशाल मनी जोशी का घर, ग्राम पंचायत पातलियों के वार्ड नम्बर 11 ग्राम पातलियों मंे प्रियदर्शन पाण्डे का घर, ग्राम पंचायत गौरखुवाला गांव पुरूवाला मंे तिब्बती कॉलोनी में स्थित मकान संख्या 135 प्रेमा दगयाल का घर, ग्राम पंचायत धौलाकुंआ के वार्ड नम्बर 7 गांव धौलाकुंआ में रामेश्वर चौधरी का घर, ग्राम पंचायत माजरा वार्ड नम्बर 6 जगत पुर मंे जगमोहन सिंह का घर, ग्राम पंचायत चांदनी वार्ड नम्बर 5 ग्राम सडियार में मोहन सिंह के घर को कन्टेंमंेट जोन घोषित सील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत पातलियों के वार्ड नम्बर 11, समस्त तिब्बती कॉलोनी, ग्राम पंचायत धौलाकुंआ का वार्ड नम्बर 7, ग्राम पंचायत माजरा के वार्ड नम्बर 6 तथा ग्राम पंचायत चांदनी के वार्ड नम्बर 5 के समस्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।