sirmour news

बखोग पंचायत में खाद्यान एंव उद्यान फसलो सम्बन्धी एक दिविसीय कार्यशाला का आयोजन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

हिमकोस्ट के सौजन्य से भारतीय कृषी अनुसन्धान संस्थान शिमला द्वारा राजगढ़ की माटल बखोग पंचायत में खाद्यान एंव उद्यान फसलो सम्बन्धी एक दिविसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | विभाग से आये मधु पटियाल तथा संतोष वारफडे द्ववारा लोगो को उद्यान में आजकल करने योग्य काम , कलमे लगाना , सेब की किन किस्मो को लगाना तथा जौ गेंहू की उन्नत खेती द्वारा कैसे हरित क्रांती लाई जाये के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी | इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान बाबू राम शर्मा ने हिमकोस्ट का आभार प्रकट किया और कहा कि जब से सरकार द्वारा ग्राम पंचायत माटल बखोग को विज्ञान ग्राम के अंतर्गत लाया गया है तब से पंचायत में हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है और उनकी आय में वृदी हुई है | कार्यशाला में उप-प्रधान सूरत सिंह , आदर्श nav युवक मंडल के उप-प्रधान मोती लाल तथा ग्राम बखोग के सभी लोगो ने भाग लिया |