शमलोह में सात दिविसीय कार्य शिविर का समापन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

शिरगुल नोडल क्लब शमलोह द्वारा रसोई घर निर्माण के लिए सात दिविसीय वर्क शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। क्लब के अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि युवा सेवा एंव खेल विभाग नाहन के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में लगभग 50 युवाओं ने भाग लिया व् पंचायत में निर्माणाधीन रसोई घर के कार्य में अपना सहयोग दिया। उन्होंने युवाओं को बताया कि युवा सेवा एंव खेल विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। शिविर के दौरान शमलोह स्थित आईटीआई के छात्रो को नशों के विरुद जागरूक किया गया। समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों में सैर जगास पंचायत उपाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर , प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुखदर्शन ठाकुर , ग्राम पंचायत के पूर्व उप-प्रधान राजेन्द्र ठाकुर व् रामकिशन ठाकुर के साथ दीपक शर्मा , रणदेव धीमान , रविन्द्र शर्मा , रिशव , अनिल ठाकुर , वीरेंद्र धीमान , सुरेन्द्र ठाकुर , विक्रम ठाकुर , मनीष , यशपाल , अशोक , विनोद , जय प्रकाश , अंशुल , आशीष , ईश्वर दत्त , चिराग , अंकित , रविकांत , आदर्श युवा मंडल लहारव , युवा मंडल बडगला व् टिक्करी आदी के युवा उपस्थित रहे।