पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 10 की मुफ्त में होगी इको / टीएमटी जांच

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में ह्रदय रोग सम्बन्धी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रसिद्ध होते जा रहे श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर में आगामी 28 व् 29 अगस्त को मुफ्त जांच करवाने का सुनहरा मौका अस्पताल प्रबंधन ने दिया है। पांवटा साहिब में इस शनिवार एवं रविवार को हृदय रोगियों के लिए मुफ्त ह्रदय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ ज्योतिनाथ एवं सामान्य व मधुमेह रोग विशेषज्ञ , डॉ निशा शर्मा द्वारा मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी एवं परामर्श दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की इस शिविर में हृदय रोगिओं के लिए 2 दिन मुफ्त जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर पहले 10 रजिस्ट्रेशन के लिए इको / टी.एम.टी जांच मुफ्त होगी। उसके बाद के पंजीकरण पर इको / टी एम टी टैस्ट मात्र 499 रूपये में किये जायेंगे।
उन्होंने ने बताया की इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. पी. जयोतिनाथ, जो की पीजीआई के कार्डिओ विभाग एवं जी.बी. पंत दिल्ली में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट रह चुके हैं, जिन्हे 5000 से अधिक एंजोप्लास्टी/स्टेंटिंग का अनुभव प्राप्त है। उनके द्वारा हृद्य रोगियों की जांच की जाएगी।


श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पांवटा साहिब में भी डॉ. पी. जयोतिनाथ पिछले 6 महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे है। यहां पर भी उन्होंने अब तक 50 से अधिक एंजोग्राफी की हैं।
उन्होंने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पांवटा साहिब में हृदय रोगियों के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट , एंजोग्राफी, एंजियोप्लास्टी / स्टेंटिंग, आईसीयु , 12 चैनल इसीजी , टीएमटी , हॉल्टर , 2 डी. इको , पेस मेकर आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की इस शिविर में रविवार के दिन सामान्य एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ निशा शर्मा भी अपनी सेवाएं देंगी। इस शिविर में हृदय सम्बंधी बिमारियों के साथ साथ, मधुमेह रोग से संबधित रोगी भी अपनी जांच करवा सकते है।
श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर ,पांवटा साहिब में हृदय सम्बंधित बीमारियां के लिए हिम केयर और आयुष्मान भारत कार्ड धारकों के लिए मुफ्त ईलाज़ की सुविधा भी उपलब्ध है।