चौकीदारों की बैठक के बीच पेसो से भरा पर्स और मोबाइल चोरी

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

देश में चौकीदार को चौर ठहराने वाले लोगो के खिलाफ बीजेपी ने ऐसी मुहीम शुरू की है की अब हर एक बीजेपी कार्यकर्त्ता खुद को चौकीदार बता रहा है। लेकिन खुद भाज कार्यकर्ताओं की क्या हालत हुई होगी जब चौकीदारों की बैठक के बीच से ही कोई पेसो से भरा पर्स और मोबाइल चोरी हो गया।
मामला ताज़ा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीजेपी नेताओं सहित भरी संख्या में कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी , सूत्र बताते है की इस दौरान एक भाजपा नेत्री ने खाना खाते समय अपना पर्स और मोबाइल अपने पीछे रखा और खाना खाने में व्यस्त हो गई , जब खाना खाने के बाद पर्स और मोबाइल की तरफ नज़र दौड़ाई तो दोनों चीजे गायब थी , बताया जा रहा है की पर्स में 20 से 25 हज़ार की राशी थी। इसी दौरान एक युवक का पर्स भी गायब पाया गया। हालाँकि बहुत देर बाद खाली पर्स कुछ दूर मिला , शातिर ने इसमें से पेसे गायब कर लिए , इस पर्स में कितने पैसे थे इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है की इस दौरान लोक लाज से बचने के लिए मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया गया, क्यूंकि भाजपा वाले खुद हैरान है की ये चौकीदार के भेष में कौन बदमाश चूना लगा कर चला गया। बीजेपी के एक नेता ने बताया की युवक का खाली पर्स बरामद हो गया था।