शिलाई में महिलाओं ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा

Himachal Pradesh शिलाई

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

शिलाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर महिलाओं ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए महिलाओं ने प्रशासन व् सरकार को चेताया है यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आन्दोलन की भी चेतावनी दी है।
गिरिपार क्षेत्र की समाजसेविका व महिला जाग्रति मंच की अध्यक्ष आशा तोमर व युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र तोमर की अगुवाई में उपमंडल की दो ग्राम पंचायतों के महिला मंडलो व युवा संघर्ष समिति ने शिलाई में चल रहै नशा कारोबार पर रोक लगाने के लिए शिलाई गावँ से बाजार ,अस्पताल मार्ग,रोन्हाट मार्ग से उपमंडलाधिकारी कार्यालय तक एक रैली का आयोजन किया। साथ ही एसडीएम शिलाई को ज्ञापन सौंपा कर उचित करवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन तक आवाज पहुंचाई गई की शिलाई बाजार व गावँ में शराब,भांग व कई प्रकार के नशों से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। रेहड़ी,-फड़ी वालो से लेकर बड़े कारोबारियो द्वारा नशे का कारोबार सरेआम किया जा रहा है। नशीले पदार्थ गावँ की छोटी दुकानों में भी बिक्री के लिए आसानी से उपलब्ध हो रहे है जिससे गाँव का वातावरण भी खराब हो रहा है। शराब,भांग,व नशीली दवाओं के कारोबारी तो धन्नासेठ बन समाज को गर्त में धकेल रहा है बल्कि गाँव के वृद्ध ओर युवा ही नही बच्चे भी नशे का शिकार हो रहे है। उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थलों पर नशा पदार्थों की विक्री कर रहे कारोबारियो पर तीव्र नजर रखने की मांग व नशा व्यापारियो को पकड़ कर उनके विरुद्ध कारवाही करने की मांग की है। शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने ज्ञापन मिलने के पश्चात महिलाओं के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया की जिन स्थानों पर नशा बिक रहा है वहां नजर रखने व उन्हें पकड़ने के आदेश पुलिस को दिए जायेंगे। जिसके लिए समय समय पर सामाजिक संगठन भी पुलिस प्रशासन को सहयोग देते रहे। इस अवसर पर शिलाई पंचायत के कस्तूरबा महिला मंडल,प्रगति महिला मंडल,रामा महिला मंडल,ठाहरी महिला मंडल हरिजन महिला मंडल,व नाया पंचायत के धँकोली गाँव व जजरमा महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाए शीला देवी,सत्या देवी,किरण,उर्मिला,सरोज नेगी,शीला,बबीता, सीमा,सोरतो, रीता,भवानो देवी,जयंती देवी,रक्षा देवी,शांता, सुनीता,लीला,नन्दी देवी,गुमानी देवी,कौशल्या,कुशा,लीला सहित युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।