जनमंच कार्यक्रम में मंत्री रामलाल मार्कण्डा द्वारा 13 बेटियों को किया सम्मानित, 23 पात्र व्यक्तियों को जारी किए दिव्यांगता प्रमाण पत्र

Government Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

राजगढ़ विकास खण्ड के देवठी मझगांव में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डा द्वारा बेटी बचाओं-बेटी बचाओं और बेटी है अनमोल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचाययत देवठी मझगांव व इसके आसपास की पंचायतों 13 बेटियों व उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत पांच नवजात बेटियों के माता पिता को बधाई पत्र, एक पौधा और एक सूट प्रदान करके सम्मानित किया गया । जिनमें नवजात बेटियों में कुमारी गुडिया, बेबी, महक, गुडिया और आरूही कन्याऐं शामिल हैं । इसी प्रकार डॉ मार्कण्डा द्वारा इस अवसर पर बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत आठ निर्धन परिवार की बेटियों को दस-दस हजार रूपये की राशि बैंक फिक्स डिपाजिट के रूप में प्रदान की गई। जिनमें प्रिया, शिवान्या, प्रियाल, मानसी, आरजू, रूडवी, आनवी और शिवान्या को दस -दस हजार की एफडी दी गई ।

इस अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत देवठी मझगांव व इसके आसपास की सात पंचायतों की पात्र 140 महिलाओं निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन वितरित किए गए । उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जानकारी दी कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 315 प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। इसके अतिरिक्त 48 भू-इंतकाल, 42 जमाबंदी, आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत 12 कार्ड और सात पेन कार्ड मौके पर जारी किए गए।

उन्होने बताया कि जनमंच के दौरान आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 497 लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई गई जिसमें 297 स्वास्थ्य विभाग और दो सौ आयुर्वेद विभाग द्वारा रोगियों की जांच की गई और दवाईयां मुत वितरित की गई । इस शिविर में 57 लोगों के शूगर टेस्ट करवाए गए । इस दौरान 23 दिव्यांग व्यक्तिययों को अपंगता प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए । कृषि मंत्री द्वारा जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया गया।