जनमंच कार्यक्रम में आए कुल 88 मामले में से 18  का मौके पर निपटारा, पझौता क्षेत्र में जल्द खुलेगी उप सब्जी मंडी

Government Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास खण्ड राजगढ़ के गांव देवठी मझगांव में रविवार को नवें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ0 रामलाल मारकंडा ने की । इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 88 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 18 मामलों का मौका पर निपटारा किया गया, जबकि शेष 70 मामलों को दस दिन के भीतर निपटाने के लिए संबधित विभाग को भेजे गए । इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ0 मार्कण्डा ने कहा कि राजगढ़ की पझौता और रासूमांदर क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए एक सब्जी उप मंडी स्थापित की जाएगी ताकि किसानों को अपने उत्पाद के विपणन की सुविधा घरद्वार पर उपलब्ध हो सके । उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्जी उप मण्डी के लिए उपयुक्त स्थल चयनित किया जाए ताकि उप मण्डी के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा सके।

कृषि मंत्री ने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुददों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए है उनका दस दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता व सरकार के मध्य दूरियों को पाटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए अपनी समस्या के निराकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है।