छात्रों की गुणवत्ता परखने को इन्फोविज़ टेक्नोलॉजी द्वारा ली गई परीक्षा

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

इन्फोविज़ टेक्नोलॉजी राजगढ़ में समाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश की यौजना के द्वारा चल रहे अनुसूचित जाति ,जनजाति ,अन्य पिछड़े वर्ग , अल्पसंख्यक वर्ग स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की गुणवत्ता को परखने हेतु मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें तहसील कल्याण अधिकारी जी.एस.नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चो से प्रशिक्षण का फीड बैक लिया।जिसमे उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।प्रशिक्षण ले रहे करिश्मा ,प्रभादेवी , मनीष कुमार , हेमंत कुमार ,विजय कुमार , जितेंदर कुमार ,नूतन , किरण कुमारी ,सुनीता कुमारी ,बंदना कुमारी , ज्योति चौहान, श्वेता , सुक्षिता , मंजू कुमारी , अंजलि आदि ने बताया कि संस्थान में उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही है , जिनके लिए वे केंद्र व राज्य सरकार के आभारी है।इस मौके पर संस्थान के संचालक आशीष थापा ने बताया कि सरकार एससी , एसटी , ओबीसी व, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।उस के तहत हमारे संस्थान में 50 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।