नगर पंचायत राजगढ़ में पर्किंग के लिए जमीन स्थानांतरित, जल्द होगा निर्माण

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

नगर पंचायत राजगढ़ में बनने वाली पर्किंग के लिए राजस्व विभाग की जमीन नगर पंचायत के नाम स्थानांतरित हो गयी है। यह जानकारी सचिव नगर पंचायत विवेक नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ने अपने राजगढ़ प्रवास के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में पार्किंग के लिए 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी। जिसके बाद पार्किंग बनाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय के सामने जगह चिन्हित की गयी थी। वार्ड नम्बर 4 से पार्षद अशोक सूद व् कनिष्ठ अभियंता घनश्याम शर्मा ने बताया कि 50 लाख की राशी नगर पंचायत के पास आ चुकी है और साथ ही चयनित राजस्व विभाग की जमीन भी नगर पंचायत के नाम स्थानांतरित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चयनित जमीन में पेड़ो की गणना व् कटान के लिए वन विभाग के अधिकारियो के समक्ष भी आवेदन कर दिया गया है और शीघ्र ही इसका शिलान्यास करवा कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
सचिव विवेक नेगी ने बताया कि राजस्व विभाग की लगभग 820 वर्ग मीटर जमीन के स्थानांतरण के आदेश पास हो गये है और यहाँ बेसमेंट के साथ ही पहली और दुसरी मंजिल पर पार्किंग बनाने की योजना है जबकी ग्राउंड फ्लोर पर दुकाने बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पर्किंग का फ्रंट लगभग 110 फीट होगा और राजगढ़ में गाड़िया खडी करने कि समस्या को काफी हद तक राहत मिलेगी। वन विभाग की अनुमती मिलते ही पार्किंग का शिलान्यास करवा कर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।