गिरिपार क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर श्रधालुओं का लगा रहा तांता

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

महा शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गिरिपार क्षेत्र में जहाँ शिवालयों में रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई वहीं दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिव मंदिरों गिरनोल पूर्णेश्वर, शिलाई,नाईणिश्वरमंदिर नैनीधार,देवत्थल,बाली,टीम्बी, सहित दर्जनों शिव मंदिरों में शिव भगतो का तांता लगा रहा। शिव के आराधकों ने शिवलिंगो पर बेलपत्र,भांग,धतूरा,चढ़ा कर दूध से अवशेख किया। गिरिपार क्षेत्र के सभी मंदिरों में दिन भर अविराम भजन कीर्तन चलता रहा। क्षेत्र के गिरनोल,नैनीधार,चायना,शरोग, बेला गांव में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , इस मौके पर दूर दूर से शिव भक्त शिवालय पहुँच शिव के प्रसाद के रूप में घोटा ग्रहण कर पूण्य कमाया। पूर्णेश्वर महादेव गिरनोल में भागवत कथा के आयोजन में व्यास प्रकाशनन्द जी महाराज ने शिव विवाह का वर्णन किया तथा अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर सरल मार्ग से सरल व्यक्तित्व को मिलता है, इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने भी इस महा आयोजन में भाग लिया। उन्होंने 15 दिनों में के भीतर सामूहिक भवन के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की,इस मौके पर सेकड़ो लोगो ने भोज लिया।