IIM सिरमौर का 8वां वार्षिक दीक्षांत समारोह

Himachal Pradesh

पांवटा साहिब – 4 अप्रैल 2024:
IIM सिरमौर का 8वां दीक्षांत समारोह 06 अप्रैल, 2024 (शनिवार) को धौला कुआं में IIM सिरमौर के स्थायी परिसर में आयोजित होने जा रहा है। पुष्प कुमार जोशी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL ) ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनने के लिए सहमति दे दी है। अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स- IIM सिरमौर, अजय एस. श्रीराम समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
IIM सिरमौर के 8वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 297 छात्र स्नातक होंगे। 246 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA ) और 51 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (MBA T&HM ) की उपाधि प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें की आईआईएम सिरमौर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक वैधानिक और स्वायत्त संस्थान है, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करना और ज्ञान के संबद्ध क्षेत्रों के साथ-साथ अंतर-विषयक अध्ययन को बढ़ावा देना है। 2015 में स्थापित, आईआईएम सिरमौर शिक्षा, अनुसंधान, कॉर्पोरेट इंटरफ़ेस, सामाजिक समावेश और सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में पहल करने में सक्षम रहा है।