सांसद वीरेंद्र कश्यप का शिलाई विधानसभा क्षेत्र दौरा , किये लोकार्पण

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप इन दिनों सिरमौर दौरे पर है , सांसद सिरमौर की जनता को कई सोगातें देने में लगे है , आज सांसद वीरेंद्र कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाया पंचायत के उत्तरी गांव के लिए 1 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया साथ ही शिलाई महाविद्यालय के लिए 41 लाख रुपए की धनराशी से निर्मित कर्मचारी निवास (आवास) का विधिवत उद्धाटन किया। दोनों कार्यक्रमों के बाद उन्होंने भटनोल पंचायत के गिरनॉल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कश्यप ने गिरनॉल में स्टेज के लिए 3 लाख रुपए, डेटवाड् में सांझा प्रांगण के लिए 1 लाख रुपए व 2 लाख रुपए सामुदायिक भवन डककर के लिए दिया।

अपने शिलाई दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में वीरेंद्र कश्यप ने जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी भी दी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा , मंडल महामंत्री कमलेश पुंडीर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बहादुर सिंह,बंसी राम, देवेंद्र नेगी ,महेंद्र नेगी,मंडल सचिव रत्न सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।