गिरिपार इलाके में सड़क दुर्घटनाएं नही ले रही थमने का नाम

Accident Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / शिलाई

जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक सामने आ रहे हादसों से लोग दहशत में हैं। गुरुवार सुबह हरिपुरधार इलाके के गत्ताधार में एक 108 एंबुलेंस बर्फ में स्किड होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में ईएमटी और पायलट को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं।

गनीमत यह रही कि हादसे को दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज अथवा तीमारदार नहीं था। जानकारी के अनुसार गत्ताधार पीएचसी से स्टेपनी का पंक्चर लगाने जा रही थी कि कुछ ही दूरी पर एंबुलेंस बर्फ में स्किड हो गई। हादसे में ईएमटी विनोद और पायलट मुकेश को हल्की चोटें आई हैं। इलाके में बढ़ रही हादसों की संख्या के चलते लोग चिंता में है।

बता दें कि गिरिपार इलाके के खड़कोली में पांच जनवरी को एक निजी स्कूल की बस खाई में गिरने से 7 बच्चों समेत 8 की मौत हो गई थी। इससे पहले बीते साल 25 नवंबर को जलाल पुल पर निजी बस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। यही नहीं इलाके में छुटपुट हादसे भी बढ़ रहे हैं। इलाके की सड़कें पहले ही काफी तंग हैं। वहीं, कई जगह क्रैश बैरियर या फिर पैरापिट आदि भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे हादसों को रोका जा सके।

उधर, 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी गोपाल नेगी ने बताया कि बर्फ में स्किड होकर एंबुलेंस सड़क से नीचे पलटी है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को ही एंबुलेंस को नए टायर दिए गए थे।