नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना पड़ सकता है महंगा

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में अवैध रूप से वाहन पार्क करना अब महंगा पड़ सकता है। सरकारी भवनों को अवैध रूप से पार्किंग का अड्डा बनाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। खासकर पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह के परिसर या उसके आसपास पार्किंग करने पर मोटा चालान किया जाएगा।
दरसल जिला न्यायधीश द्वारा पांवटा साहिब में अवैध रूप से पार्क किये जाने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। रेस्टहाउस परिसर में दर्जनों वाहन यहाँ पार्किंग में खड़े रहते थे जिन पर आज तक न तो लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की और न ही पुलिस इस तरफ ध्यान दे रही थी। बाहर से आने वाले अधिकारीयों व् रेस्टहाउस में रुकने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इस कार्रवाई के बाद से पांवटा यातायात पुलिस भी हरकत में आयी और अब रेस्टहाउस परिसर व् आसपास के इलाके में अवैध रूप से पार्किंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते एसडीएम कार्यालय रोड सहित शहर के नो पार्किंग जोन में कड़ी गाड़ियों के चालान किये जा रहे है साथ ही यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है