सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
सिरमौर और शिमला ज़िला की सीमा पर सैंज खड्ड के समीप एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि टिप्पर चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टिप्पर एचपी 71-2902 रोनहाट से ईंटे लेकर धार चांदना जा रहा था कि अचानक सैंज खड्ड़ के समीप सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया । हादसे में टिप्पर चालक विक्रम ठाकुर पुत्र कुंदन सिंह निवासी नैनीधार ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि कंडक्टर राजपाल उर्फ़ रंजीत उम्र 25 वर्ष पुत्र बाबू राम निवासी खड़काह वाहन के साथ ही गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल ले जा रही है जहाँ से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।