रेफरल अस्पताल बना पांवटा सिविल अस्पताल, सर्जन की कमी के चलते दुर्घटना का मरीज रेफर

Himachal Pradesh समस्या

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सर्जन डॉक्टरों की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है। यहाँ पर सर्जन डॉक्टर न होने के चलते पांवटा अस्पताल रेफरल अस्पताल बन गया है। आलम यह है कि किसी भी दुर्घटना में घायल मरीज़ को यह से रेफेर करना पड़ता है।

बुधवार को पांवटा साहिब शिलाई मार्ग पर शिला के समीप बलेरो गाड़ी पलटने के कारण 4 लोग घायल हुए है। इनमें से एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में सर्जन न होने के चलते नाहन रेफेर करना पड़ा। गौर रहे कि इससे पहले भी यहां से इसी तरह से मरीजों को रेफर किया जाता है। अस्पताल में पिछले कई समय से सर्जन डॉक्टर तैनात नही है। शिला के समीप हुए सड़क दुर्घटना में अन्य 3 घायलों उपचार अस्पताल में ही किया जा रहा।

नही हो पाते है ऑपरेशन

सिविल अस्पताल में सर्जन की कमी होने के चलते यहाँ मरीजों के ऑपरेशन नही हो पाते है। दुर्घटना में यदि किसी मरीज का तुरंत ऑपरेशन करना पड़े तो उसे अस्पताल से तुरंत रेफर करना पड़ता है। लोगों को अस्पताल में सुविधा न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।