सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व में युवा कांग्रेस शिलाई के प्रभारी रहे प्रदीप सूर्या को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की स्वकृति पर वीरवार को जारी हुई सूची में प्रदीप सूर्या को बतौर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर नवाजा गया है।
उनकी इस नियुक्ति पर पूरे सिरमौर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस नियुक्ति पर शिलाई से संबंध रखने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल चौहान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन नेगी, शिलाई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र राणा, शिमला लोकसभा के उपाध्यक्ष अजय चौहान, नितिन ठाकुर, रमेश चौहान, पदम् नेगी, नगीन शर्मा, वीरेंद्र चौहान, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित चौहान, शिलाई विधानसभा एनएसयूआई प्रभारी विक्रम चौहान, यशपाल ठाकुर, रामलाल राणा, गोविंद राणा, संत राम शर्मा, प्रकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, विजय ठाकुर सहित सैंकड़ो युवाओं ने प्रदीप सूर्या को बधाई दी तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।