क्वांरनटाईन केंद्र में जिप सदस्य शकुंतला प्रकाश ने बांटे फल

Health Himachal Pradesh Local News राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश द्वारा मंगलवार को क्वांरनटाईन केंद्र राजगढ़ में रखे गए 66 व्यक्तियों को फल बांटे गए । उन्होने इस मौके पर क्वांरनटाईन केंद्र में रहने वाले मजदूरों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस केंद्र में वह अपने आपको कैदी मत समझे बल्कि आपके जीवन को इस महामारी से बचाने के लिए रखा गया है। उन्होने अनेक उदाहरण देकर क्वारंटाइन में रखे लोगों को उत्साहित किया गया ।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की सभी को अनुपालना करनी चाहिए और सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू का उददेश्य लोगों के अमूल्य जीवन को इस महामारी से बचाना है । उन्होने क्वांरनटाईन केंद्र में की गई व्यवस्था के लिए प्रशासन की सराहना की । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार क्वांरनटाईन केंद्र में रखे गए सभी व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है जिनके स्वास्थ्य की प्रतिदिन तीन बार जांच की जा रही है । एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि क्वांरनटाईन केंद्र को समय समय पर सेनेटाईज किया जा रहा है ताकि इसमें रखे गए लोग स्वस्थ रहे । उन्होने बताया कि राजगढ़ में कार्य करने वाले सभी मजदूरों और अन्य निर्धन परिवारों को प्रशासन के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई हे ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे ।