हलांह में आग लगने से दुकान जलकर राख

Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज -शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के हलांह गावँ में बीती रात्रि एक दुकान में आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई ओर लाखो रुपये का नुकसान हुआ है । आगजनी का कारण बिजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह की दुकान गावँ के निकट सड़क के किनारे पर है राजेन्द्र ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पिछले कल रात्रि भी वह दुकान बंद करके घर चला गया था रात्रि करीब 3 बजे पड़ोसी गावँ विजनोर की एक महिला का फोन आया कि दुकान में आग लगी है जब तक वह दुकान के पास पहुंचा तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था राजेन्द्र ने बताया कि दुकान के शटर से होते हुए विजली तार जुड़ी थी शटर के भीतर पक्षियो ने भी घोंसले बना रखे थे वर्षा के चलते व ज्यादा ठंड से विजली सर्विस वायर शटर में छूने से शार्ट सर्किट के कारण् हादसा होने का अंदेशा है । दुकान में हार्डवेयर,करियाना परचून का लाखो रुपये का सामान भरा था आगजनी से करीब बारह लाख का नुकसान बताया जा रहा शनिवार प्रातः राजस्व विभाग के पटवारी सुनील सिंघटा ने मौका का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन किया पटवारी ने बताया कि आगजनी में दस लाख रुपये के करीब क्षति हुई है जिसकी रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारियो को भेजी जा रही है