वन माफिया ने गश्त पर गई विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर , एक वन रक्षक घायल

Crime Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

पावंटा साहिब थाना के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा और यूपी की सीमा से लगते कोंच वैली मे अवैध कटान को लेकर वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सोमवार को जब गश्त पर विभाग की टीम गई थी तो इस दौरान वन विभाग की टीम के वाहन को वन माफिया के वाहन ने टक्कर मारकर जानलेवा हमले की कौशिश की। इस हादसे मे वन विभाग का वाहन चलाने रहे वन रक्षक को चोंटे आई है। टक्कर मारने वाला पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार होने मे कामयाब रहा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत मे वन खंड अधिकारी रघुवीर सरन ने बताया कि बीती रात को वह अपने स्टाफ के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान मंगलवार तडके इन्हे गुप्त सूचना मिली कि आरक्षित वन क्षेत्र कोंच वैली मे अज्ञात माफिया खैर कटान के लिए गए है। इस सूचना मिलने के बाद वह अपनी गाडी से माफिया को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रवाना हुए। इस दौरान मंगलवार सुबह के समय सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मे गाड़ी चला रहा वन रक्षक अमरीक सिंह घायल हो गया। पिकअप चालक गाडी पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिससे गाडी साथ लगते खेतो मे उतर गई। पिकअप गाडी का नम्बर एचआर 58ए 1732 है। गाड़ी का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। घायल वन रक्षक को पांवटा सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। मामले में कड़ी कारवाई की जाएगी।