सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 1, 2, 5, 6, 10,11,12 व 13 सहित विकास खण्ड पांवटा साहिब के कई ग्राम पंचायतों के घरों को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आज जारी किए।
आदेशानुसार वार्ड नम्बर 1 फ्रेडस कॉलोनी रैन बेक्सी चौक में संजीव कुमार त्यागी का घर, वार्ड नम्बर 5 यमुना विहार कॉलोनी में शमशेरपुर में नरेन्द्र सिंह का घर, वार्ड नम्बर 6 सूर्य कॉलोनी में समीर शर्मा का घर, वार्ड नम्बर 5 कालन्दी एनकलेव शमशेरपुर में सरोजबाला का घर, वार्ड नम्बर 11 एकता कॉलोनी में शकुन्तला देवी का घर, वार्ड नम्बर 2 प्रेम विहार कॉलोनी बद्रीपुर में आदेश कुमार का घर, वार्ड नम्बर 1 मथुरा कॉलोनी में भूपपूर में योगेश धमीजा का घर, वार्ड नम्बर 5 यमुना विहार कॉलोनी में दलीप सिंह का घर, वार्ड नम्बर 6 गणपती ट्रेडर्स के समीप नीलू चौधरी के घर को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
आदेशानुसार ग्राम पंचायत कोलर के वार्ड नम्बर 5 में कपिल देव का घर, ग्राम पंचायत बद्रीपुर वार्ड नम्बर 8 तारूवाला में बलदेव सिंह का घर, ग्राम पंचायत बेहराल में अमरजीत सिंह का घर, ग्राम पंचायत शिवपुर वार्ड नम्बर 5 गांव अम्बवाला में सतेन्द्र सिंह का घर, ग्राम पंचायत रामपुर, भारपुर में वार्ड नम्बर 5 में सरवर अली का घर, ग्राम पंचायत माजरा वार्ड नम्बर 12 पुलिस कॉलोनी सरकारी आवास में एएसआई हरदेव सिंह व हेडकान्स्टेबल बलजीत सिंह मुकेश कुमार कान्स्टेबल का आवास, ग्राम पंचायत कुन्जा मातरलियों वार्ड नम्बर 6 नरेन्द्र कुमार का घर, ग्राम पंचायत मुगलोवाला करतारपुर वार्ड नम्बर 4 दून स्कूल के समीप बाबू राम का घर, ग्राम पंचायत बद्रीपुर वार्ड नम्बर 6 हिममुडा कॉलोनी सुभरेखा ओपी शर्मा का घर, ग्राम पंचायत निहालगढ, वार्ड नम्बर 7 गांव कांशीपुर में रणजीत सिंह का घर, ग्राम पंचायत भाटावाली वार्ड नम्बर 3 केदारपुर में मनीष कुमार सुपुत्र रामेश्वर दास का घर, ग्राम पंचायत पिपलीवाला वार्ड नम्बर 9 में सुभाष चन्द का घर, ग्राम पंचायत जामनीवाला वार्ड नम्बर 3 में सुरेश कुमार का घर, ग्राम पंचायत कुण्डियों वार्ड नम्बर 7 में नशीर अली का घर, ग्राम पंचायत फूलपूर वार्ड नम्बर 6 कुणू वाला में रूपेन्द्र सैनी का घर, ग्राम पंचायत अमरकोट वार्ड नम्बर 7 डिफेन्स कॉलोनी बेहरीवाला में बलदेव सिंह का घर, ग्राम पंचायत बद्रीपुर वार्ड नम्बर 6 शारदा कॉलोनी में नानकी देवी के घर को भी कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
गोरखुवाला वार्ड नम्बर 6 में गोविन्द सिंह का घर, ग्राम पंचायत अमरकोट वार्ड नम्बर 3 में वसीम मलिक का घर, ग्राम पंचायत भाटनवाली के गांव केदरापुर के वार्ड नम्बर 3 में रविन्द्र कुमार का घर, ग्राम पंचायत कांटीमशवा के वार्ड नम्बर 3 में चतर सिंह का घर, ग्राम पंचायत मिश्रवाला के गांव क्यारदा के वार्ड नम्बर 4 में ओमप्रकाश का घर, ग्राम पंचायत कमरऊ के गांव देवला के वार्ड नम्बर 1 में जयसिंह का घर, ग्राम पंचायत दुगाना के वार्ड नम्बर 5 में धनवीर सिंह और तोता राम का घर व वार्ड नम्बर 6 में माया राम का घर व वार्ड नम्बर 7 में चतर सिंह का घर, ग्राम पंचायत शिल्ला वार्ड नम्बर 3 गांव बरोड़ में उदयराम का घर, ग्राम पंचायत भाटावाली के गांव बातामण्डी के वार्ड नम्बर 5 में ईश्वर सिंह का घर, ग्राम पंचायत माजरा के वार्ड नम्बर 12 में दितेन्द्र गोयल का घर, ग्राम पंचायत शिवपुर वार्ड नम्बर 6 गांव बरोटी वाला में पम्मी पण्डित का घर, ग्राम पंचायत बनोर वार्ड नम्बर 5 में जगदीश चन्द के घर को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।