पांवटा साहिब में हुआ ” सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ का अवतार अनुराग गुप्ता सर्वसहमति से प्रधान

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला पांवटा साहिब में पत्रकारों के हितों का ख्याल रखने के मकसद से पांवटा साहिब में दर्जनभर पत्रकारों ने मिलकर एक नए पत्रकार संगठन की नींव रखी जिसमें सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर अनुराग गुप्ता को सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रधान नियुक्त किया है आज पांवटा साहिब में दर्जनभर पत्रकारों ने मिलकर श्रमजीवी पत्रकार संगठन का गठन किया जिसका मुख्य उदेश्य पत्रकार हितों के लिए पृष्ठभूमि तैयार करना है जबकि संगठन में शामिल सभी पत्रकारों ने एक ही स्वर में कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वच्छ पत्रकारिता को श्रेष्ठ ऊंचाइयों पर ले जाना है इस संगठन में डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहेगा प्रदेश स्तर पर पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा संगठन में वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र तरुण संरक्षक,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कनौजिया संयोजक ,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश मुख्य सलाहकार, अनुराग गुप्ता अध्यक्ष, संजीव शर्मा उपाध्यक्ष, राजेश कुमार महासचिव, प्रखर गुप्ता कोषाध्यक्ष, रोबिन शर्मा संयुक्त सचिव, प्रेम वर्मा सचिव, मनमीत सिंह तथा हरीश कुमार को कार्यकारी सदस्य शामिल किया है

वहीं संगठन के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि आज पत्रकारिता के लिए सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ का गठन किया गया है जिसमें पत्रकारों के हितों के लिए कार्य किए जाएंगे अक्सर देखने में आता है कि पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे तथा पत्रकारों को बदनाम करने की साजिशे सामने आती हैं इसी कड़ी में आज हमने पोंटा साहिब मे पत्रकार हितों के लिए संगठन का गठन किया है जिससे कि आने वाले समय में पत्रकारों के हितों के लिए कार्य किया जा सके वही उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया है और उन्होंने कहा कि वह इस कर्तव्य को निभाने के लिए प्रयासरत रहेगे