संजीव राणा होगे सिरमैार श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार

Himachal Pradesh Latest News Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव राणा सिरमौर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कानूनी सलाहकार बन गये है। बीते रोज एक साधारण से आयोजन के दौरान उन्हें ससम्मान संघ में न्यौता दिया गया था ।न्योते को स्वीकार करते हुए उन्होने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्रकारो को बताया कि वे जीवन की कई जिम्मेवारियो को पूरा करने के बाद सामाजिक क्षेत्र में समाजसेवा के साथ साथ अपना बाकी का जीवन व्यतीत करना चाहते है हालांकि चण्डीगढ हरियाणा व हिमाचल में अपनी प्रेक्टिस जारी रखेगे किन्तु पत्रकारो पर होने वाले फर्जी मुकदमो की पैरवी भी नि:शुल्क करेगे। ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की मान मर्यादा बनी रही और पत्रकारो को न्याय मिल सके।

उन्होने देखा गया है कि पत्रकार जिस निर्भीकता के साथ किसी भी मामले को उजागर करते है तो उनके पीछे मीफिया के लोग पड जाते है और पत्रकारो को विभिन्न किस्म से परेशानकिया जाता है तो कि बर्दाश्त से बाहर हो जाता है ऐसे में पत्रकार जिस निर्भीकता के साथ पत्रकार जैसे पेशे को अपनाते हुए निष्पक्षता व एक प्रकार से समाज से गन्दगी साफ करने में अपनी भूमिका निभाता है वह सराहनीय है किन्तु कही ना कही माफियाओ के कारण दवाब भी महसूस करता है।

आयोजन के दौरान ही प्रधान अनुराग गुप्ता ने उनका माल्यार्पण कर ससम्मान संघ मे स्वागत अभिनन्दर करते किया साथ ही नरेन्द्र सैनी व गुरविन्दर सिह को संघ की सदस्यता भी प्रदान की।

इस अवसर पर दिनेश कन्नोजिया, ज्ञान प्रकाश,डा0 प्रखर गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राजेश कुमार,रोबिन शर्मा, प्रेम वर्मा, नरेन्द्र सैनी गुरविन्दर सहित संघ के संरक्षक नागेन्द्र तरूण उपस्थित थे।