सिरमौर न्यूज़- नाहन
नाहन डिपो को एचआरटीसी की 2 नई नवेली बसे मिली है। हाल ही के दिनों में बेंगलुरु से मालवाहक ट्रेन पर सवार होकर बसों की खेप चंडीगढ़ तक पहुंची थी। हिमाचल पहुँच कर पासिंग के बाद इन बसों को निगम के डिपो को आवंटित कर दिया गया है।
बताते चले की बेंगलुरु से मालवाहक ट्रेन में चंडीगढ़ तक पहुँचने वाली यह बसे सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा का विषय रही , लोग इन नई बसों में सफर करने को लेकर काफी उत्साहित है। हालाँकि नई बसों का इस्तेमाल लॉन्ग रूट पर ही होगा ऐसी संभावना जताई जा रही है। आरामदायक सफर के साथ साथ बस में सीसीटीवी कैमरे के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए गए हैं। एचआरटीसी की बसों में जीपीआरएस सिस्टम इंस्टॉल हुआ है। इन बसों में और क्या खास है इसका खुलासा तब होगा जब बसें यात्रियों को लेकर सड़क पर दौड़नी शुरू होगी।