सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे राज्य में मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है । कर्फ्यू राज्य के सभी 12 जिलों में मंगलवार शाम पांच बजे से लागू हो गया है। प्रदेश में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार पांवटा साहिब शहर छावनी में तब्दील हो गया। सायं पांच बजे कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही पांवटा साहिब में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की टीमों ने बाजार को खाली करवाना शुरू किया । इस दौरान लोगों को समझाकर उन्हें घरों में रहने की सलाह दी गई। जो लोग आदेशों का पालन नहीं कर रहे पुलिस ने उनपर हल्का बल प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है। एनएच से लेकर शहर की गलियों में पुलिस टीम गश्त दे रही है जबकि आईआरबी की बटालियन भी पांवटा साहिब पहुँच चुकी है।
बताते चले की कई लोग सोमवार से लागू हुए बंद (लॉकडाउन) का पालन नहीं कर रहे थे, इस वजह से राज्य सरकार को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। पाबंदियों के बावजूद कई लोग सड़कों पर घूम रहे थे। इसलिए राज्य सरकार के पास पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था।