मरकज जमात से लौटे लोगो को होम कोरोन्टाइन पर भेजा

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के ऊना में कोरोना संक्रमण के 3 पॉजिटिव मामलो की सूचना के बाद से पांवटा साहिब में भी हड़कंप मचा है। सिरमौर के माजरा और नाहन पुलिस ने 15 ऐसे लोगों की पहचान की जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जमात में शामिल हुए थे। पुलिस ने इनमें से 11 लोगों की पांवटा हॉस्पिटल और चार लोगों की मेडिकल कॉलेज नाहन में मेडिकल जांच करवाई। जांच में सभी स्वस्थ पाए गए हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने ऐतिहायात के तौर पर इन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा है। इस दौरान विभाग इनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगा। रोजना इनकी काउंसलिंग की जाएगी।
पुलिस इन लोगो को वीरवार दोपहर को जांच के लिए लेकर आयी थी , लेकिन ऊना में पेश आये मामलो की गंभीरता के बाद देर शाम को इन लोगो को फिर से सिविल अस्पताल लाया गया , सीएमओ सिरमौर ने खुद सिविल अस्पताल पहुँच कर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि इनमें से सात लोग बीते 8 मार्च को और चार लोग दस मार्च को दिल्ली से पांवटा साहिब वापिस आए थे।

मरकज जमात से लौटे लोगो की सूचि

सिरमौर पुलिस ने आईबी से आई सूची के तहत पांवटा पुलिस उपमंडल के तहत 11 जमाती की शिनाख्त की। जिसमे मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद अरशद (31) निवासी मिश्रवाला, मोहम्मद हाशिम (26) पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मिश्रवाला, युनिस परवेज (35) पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी अनाज मंडी पांवटा साहिब, नसीम (33) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मिश्रवाला, फुरकान (60) पुत्र अब्दुल सत्तार, निवासी भूपपूर, मोहम्मद शाहिद (27) पुत्र नशीद अली निवासी सैनवाला, गुलशेर (30) जमील अहमद निवासी देवीनगर पांवटा साहिब, अकरम (27) पुत्र बाबू खान निवासी जगतपुर, आमिर खान (25) पुत्र इल्जाफ मोहम्मद निवासी जगतपुर, अयूब खान (41) पुत्र स्वर्गीय सुल्तान खान निवासी माजरा, शेर मोहम्मद (66) पुत्र बुंदू खान निवासी मिश्रवाला के नाम सामने आए।