सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
आर्ट आॅफ लिविंग संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स के लिए विशेष आॅनलाईन हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश से चिकित्सक और पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। रोज दो घण्टे तक चले इस चार दिवसीय कार्यक्रम में योग ध्यान के अलावा भाग ले रहे प्रतिभागियों को सुदर्शन क्रिया भी करवाई गई। कार्यक्रम प्रशिक्षिका डाॅ0 अरूंधति अरोड़ा, सुदेश, पल्ल्वी, गौरव, दीप्ति ने बताया कि आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा पूरे देश में कोरोना फ्रंट लाइनर्स के लिए विशेष आॅनलाईन हैप्पीनेस कार्यक्रम निशुल्क आयोजित किए जा रहे है।
बताते चले चले कि अध्यात्म के आर्ट आॅफ लिविंग समूचे विश्व में उल्लेखनिय छवि रखता है। विश्व में वासुदेव कटुम्कब का नारा आर्ट आॅफ लिविंग ने दिया है कि समूचा विश्व एक सूत्र में बंधे व उर्जावान रहे।