पीटीए, पैरा और पैट शिक्षकों के स्थाई नौकरी का रास्ता साफ

Education Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/शिमला

पीटीए, पैरा और पैट शिक्षकों के लिए खुशी की खबर है। करीब 15 हजार रेगुलर होने की राह ताक रहें पीटीए, पैरा और पैट टीचर के स्थाई नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। आज कैबिनेट ने इन शिक्षकों के नियमितीकरण पर मुहर लगा दी है।

बता दें कि हिमाचल के हजारों अस्थाई शिक्षकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट में करीब 15 हजार टीचरों के नियमितीकरण को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद याचिका खारिज हो गई और फैसला अस्थाई शिक्षकों के पक्ष में गया।

बता दें कि पिछले कल शिमला में पीटीए संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर से भी मिला था। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपनी बात रखी थी। आज कैबिनेट में पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीटीए, पैट और पैरा टीचर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला था।

सुप्रीम कोर्ट में पीटीए, पैट व पैरा टीचर को लेकर दायर याचिका खारिज हो गई है। अब सरकार ने फैसला लिया है कि पीटीए, पैट और पैरा टीचर को उसी पाॅलिसी के अंतर्गत स्थाई नौकरी का प्रावधान करने के लिए काम किया जाएगा।