कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी लड़ सकेगा चुनाव, नहीं होगी प्रचार की अनुमति

Local News हमारे बारे में

चुनाव प्रचार में प्रत्येक व्यक्ति को एसओपी का कड़ाई से करना होगा पालन

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी प्रत्येक दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए एसओपी बनाई जा रही है और एसओपी के अनुसार ही पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव लड़ने से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन उसे चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव प्रचार में एसओपी का कड़ाई से पालन करना होगा।

बता दें कि प्रदेश में नई पंचायतों के गठन और नए नगर निकायों के गठन के बाद अब पंचायतों की कुल संख्या 3615 हो गई है। इससे पूर्व पंचायतों की संख्या 3229 थी।

वहीं, अब पंचायतों में वार्डों की संख्या 21384 हो गई है, जबकि 81 बीडीसी समीतियों के सदस्यों की संख्या 1792 और बारह जिला परिषदों में 249 जिला परिषद सदस्य हैं।

गौरतलब हो कि पंचायत चुनावों की घोषणा प्रदेश में कभी भी हो सकती है। अभी तक 3515 पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची जारी हो चुकी है। सौ पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची 18 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है।

मतदाता सूची के जारी होने के साथ राज्य चुनाव आयोग चुनाव की आगे की प्रक्रिया को शुरु करेगा।