अँधेरे के चलते रेस्‍क्यू ऑपरेशन स्‍थगित , गुरुवार को सुबह फिर किया जाएगा बचाव कार्य शुरू

Accident Himachal Pradesh Local News

सिरमौर न्यूज़ / किन्नौर

भीषण भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 10 पहुंचा जबकि रेस्क्यू किए गए लोगों की संख्या 13 है। मृतकों में 4 पुरुष 5 महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हुआ। दोपहर 3 बजे के आसपास हुए भीषण लैंड स्लाइड की चपेट में कई वाहन आ गए थे। इसमें हिमाचल परिवहन निगम की मुरंग-हरिद्वार बस भी शामिल थी। अंधेरा होने के चलते अब निगुलसारी में हुए भूस्‍खलन के बाद चल रहा रेस्‍क्यू ऑपरेशन स्‍थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुबह फिर एक बार बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि अब रेस्‍क्यू ऑपरेशन में डोगरा स्काउट्स के माउंटेनियरिंग टीम भी शामिल होगी. वहीं जानकारी के अनुसार मौके पर से तीन छोटी गाड़ियां और एक बड़ी गाड़ी को हटा दिया गया है लेकिन इस दौरान एचआरटीसी की बस और एक कार का कुछ पता नहीं चल सका है.