एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की योनो ऐप, बैंक की सारी सुविधा मिलेगी एक ऐप पर

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में सोमवार को एसबीआई बैंक द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के चीफ जरनल मैनेजर राणा आशुतोष मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक ने पत्रकारों से की वार्ता में कहा कि अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई ने नई मोबाइल एप योनो को शुरू किया है। इस ऐप से ग्राहक बैंक से सम्बंधित सभी कार्य आसानी से कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस ऐप से ठगी के मामलों में भी कमी आएगी । उन्होने कहा कि एसबीआई ने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरु की है। उन्होने कहा कि इस ऐप के की खास बात यह है कि इस ऐप के जरिये लोग बिना एटीएम कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे । राणा ने कहा कि जल्द ही इस सुविधा को पूरे देश मे ग्राहकों को दिया जाएगा। उन्होने कहा कि साईबर क्राईम से बचने के लिए ग्राहकों को आरबीआई सहित एसबीआई द्वारा लगातार जागरुक किया जाता रहता है। राणा आशुतोष ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपना ओटीपी नंबर किसी के पास न बताएं। उन्होने कहा कि भारत सरकार की दो माह पूर्व शुरु हुई योजना सीएलपी के तहत अब युवाओं को अपना कारोबार शुरु करने के लिए 59 मिनट मे 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की ऋण सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने का निरंतर प्रयास कर रहा है।