कफोटा में कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षा खंड कफोटा व विधानसभा इकाई खण्ड शिलाई ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के उपलक्ष्य में ‘कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के सलाहकार सोभा राम चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षा महासंघ के प्रांत महामंत्री विनोद सूद ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विधानसभा इकाई खण्ड शिलाई के अन्तर्गत आने वाले कफोटा, शिलाई, बकरास व सतौन शिक्षा खण्डों के शिक्षकों तथा अन्य लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भारत वर्ष के ऐतिहासिक वैभव पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता ने बताया कि भारत ने प्राचीन काल से विज्ञान, शिक्षा, आयुर्वेद व चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में परम उन्नति कर ली थी। जिसके कारण इसे विश्व गुरु कहा जाता था।इस मौके पर सोभा राम चौहान ने शिक्षकों का आवहान करते हुए कहा कि शिक्षक को अपने जीवन चरित्र से समाज व राष्ट्र का निर्माण करना होगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री विनोद सूद, उपाध्यक्ष जय शंकर, उपाध्यक्ष विजय कंवर, कोषाध्यक्ष तीर्थानंद, कार्यालय सचिव राजेन्द्र कृष्ण, प्रांत आंतरिक अंकेक्षक डा. मोही राम चौहान, समाजसेवी सोभाराम, बलबीर पुण्डीर, नाथूराम चौहान, संस्कृत भारती जिला सिरमौर के अध्यक्ष जगत राम शर्मा तथा खण्ड अध्यक्ष श्याम सिंह कपूर के साथ साथ विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दाता राम शर्मा व कई गणमान्य व्यक्ति तथा शिक्षक मौजूद रहे।